मौहारी और घेवरी के बीच खेला गया फाइनल क्रिकेट मैच का विजेता बना मौहारी टीम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डिण्डौरी। जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घेवरी में 21जनवरी से चल रहा क्रिकेट मैच का 5 फरवरी को समापन और फाईनल मैच जंगी 11 घेवरी और मौहारी के बीच खेला गया जिसमें घेवरी पहले ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतारा और 60 बनाकर आल आउट हो गई और मौहारी 61 रन बनाकर फाइनल मैच जीत हासिल की फाइनल मैच के दौरान उपस्थित रहे ग्राम पंचायत घेवरी सरपंच रायसिंह मरकाम ,जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम ,जयस प्रदेश सचिव डॉ.दिग्विजय मरावी , युवा क्रान्तिकारी कामता परस्ते , ग्राम सभा अध्यक्ष खितगांव शिवकुमार परस्ते , समाजसेवी फूलसिंह मरावी ,भाजपा किसान मोर्चा मंडल मंत्री संदीप कुमार पट्टा ,सेमलाल धुर्वे , युवा साथी और ग्राम के युवा वरिष्ठ जन शामिल हुए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
