सहायक आयुक्त ने प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अधीक्षकों की ली बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
विभागीय योजना एवं अपने कार्य दायित्व में लापरवाही होने पर कार्यवाही के दिए निर्देश
डिण्डौरी । कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 06.02.2025 को उ.मा.विद्यालय, हाई स्कूल, सी.एम.राईज, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के समस्त प्राचार्यो, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अधीक्षकों की बैठक प्रात: 09:00 बजे से कलेक्ट्रेड ऑडिटोरियम में आयोजित की गई । जिसमें सहायक आयुक्त डॉ. संतोष शुक्ला द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा 2025 के 10वीं एवं 12वीं हेतु परीक्षा केन्द्रों में प्रकाश, बैठक व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, इत्यादि व्यवस्था करने एवं परीक्षार्थियों से उचित व्यवहार, भयमुक्त वातावरण के साथ शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हेतु निर्देश दिये गये । प्रायोगिक परीक्षा हेतु वाह्य परीक्षक नियुक्त कर आदेश प्रसारित किये जा चुके है । संबंधित केन्द्रों पर निर्धारित समय सीमा में सभी वाह्य परीक्षक संस्था में उपस्थित होकर परीक्षा संपन्न कराएं । कक्षा 1 से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र – छात्राओं की अपार आई. डी. कार्य जिले में पूर्ण नहीं हुआ है जिसे सात दिवस में शत – प्रतिशत में पूर्ण करें, छात्र – छात्राओं की छात्रवृत्ति एम.पी. टॉस के माध्यम से वर्ष 2021-22 से लंबित भुगतान पूर्ण करें, कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित ना रहे, विकासखण्ड से संबंधित शिक्षकों/ कर्मचारियों के अवकाश, स्थापना, पेंशन, अनुभव, स्वत्वों का भुगतान इत्यादि प्रकरण संबंधित विकासखण्डों में जमा होगें । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन उपरांत नस्ती के साथ निराकरण हेतु कार्यालय में जमा किये जाएं । कोई भी विकासखण्ड के शिक्षक/ कर्मचारी सीधे कार्यालय में आवेदन न करें । कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक शिक्षण संस्थाओं, छात्रावास, आश्रम शाला में कार्यरत अमले की जानकारी लेमीनेटेड फ्लेक्स या बोर्ड में प्रिंट कराकर उचित स्थान पर तीन दिवस के अन्दर लगाने हेतु निर्देशत किए ।
अधीक्षकों की बैठक में सहायक आयुक्त निर्देशित किया गया कि प्रत्येक छात्रावासी बच्चे का मीनू के अनुसार प्रति छात्र चार्ट तथा सप्ताहिक मीनू का चार्ट भी लगाया जाए और प्रतिदिन मीनू अनुसार ही भोजन व्यवस्था रहे जिसे कड़ाई से पालन करें । साफ – सफाई का निरंतर ध्यान देते हुये स्वस्थ्य वातावरण बना रहे, बच्चों के कपड़े सुरक्षित एवं व्यवस्थित स्थान पर सुखाने की उचित व्यवस्था करें, खाद्यान अभिलेख, एम.पी. टास की रिकार्ड व्यवस्थित करें, कोई भी कर्मचारी नसे की हालात में परिसर में प्रवेश ना करें अगर कोई ऐसा करता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस में दें इत्यादि निर्देश दिये गये । छात्रावास अधीक्षक छात्रावास में ही निवास करेंगे अगर निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाते है या मुख्यालय बनाकर नहीं रहते है तो अनुशानात्मक कार्यवाही होगी । किसी भी स्थिति में अवकाश स्वीकृति उपरांत ही मुख्यालय छोडेंगे । प्रत्येक अधीक्षक बच्चों के साथ कम से कम कोई भी समय निश्चित कर एक घंटे जिसमें कैरियर काउसीलिंग, सौहार्द चर्चा, व्यक्तिगत समस्या, अध्यापन से संबंधित समस्या, मनोरंजन इत्यादि का समय देंगे । सभी अधीक्षक छात्रावास/ आश्रम शाला के नियम निर्देश के अनुरूप ही कार्य करने की अंतिम चेतावनी दी गई । अगर लापरवाही होती है तो दंडात्मक कार्यवाही के लिये सचेत किया गया । यह भी निर्देशित किया गया कि अधीक्षक का कार्य करने मे अस्मर्थ होने या किसी कारण वश नहीं करना है तो लिखित में अपनी सहमति दें जिससे किसी अन्य की व्यवस्था की जा सकेगी । बैठक मे रत्ती सिंह सिन्द्राम जिला शिक्षा अधिकारी, पी.एस. राजपूत सहायक संचालक जनजातीय कार्य, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, आशीष पाण्डे ए.पी.सी., पी.एल. कोकडिया, राजेश मरकाम, जयदीप कछवाहा, इत्यादि उपस्थित रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
