निर्माणाधीन सीएम राइज भवन की गुणवत्ता पर पंच उपसरपंच उठायें सवाल जगह जगह दिवालों में आईं दरार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उपसरपंच और पंचों के व्दारा सीएम राइज स्कूल अमरपुर निर्माणधीन भवन की दिवालों में आईं दरार को लेकर उच्चस्तरीय जांच कर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराने की मांग
डिण्डौरी। जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी माल अमरपुर निर्माणाधीन सीएम राइज भवन का मामला सामने आया हैं, ग्राम पंचायत देवरी माल के ग्रामीणों के व्दारा आय दिनों से सीएम राइज स्कूल भवन निर्माणाधीन दिवालों में दरार आने की शिकायत ग्राम पंचायत देवरी को मिल रहा था ग्रामीणों की शिकायत उपरांत दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत देवरी माल के जनप्रतिनि मंगल सिंह ठाकुर उपसरपंच, मनीराम वनवासी पंच, मौला सरैया पंच, मदन सिंह ठाकुर, सेवा राम वनवासी, अभीषेक वनवासी एम एस डब्ल्यू का छात्र, शैलेश रजक ग्राम पंचायत सचिव व अन्य ग्रामीणों और सीएम राइज स्कूल भवन ठेकेदार के कर्मचारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया जिसमें जगह जगह दिवालों में दरार देखने को मिला जिसकी शिकायत माननीय जिला कलेक्टर से कर कार्रवाई करने बात किया गया हैं,
पंच उपसरपंच का आरोप

विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के व्दारा निर्माण कार्य के समय ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, ठेकेदार अपने मनमाने तरीके घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं, सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य अभी चल रहा हैं और दिवालों में दरार देखने को मिल रहा हैं, वो भी किसी एक दिवाल में नहीं हैं , बल्कि दर्जनों दिवालों में दरार देखने को मिल रहा हैं, विभागीय अधिकारी जानबूझकर नजर अंदाज कर रहें , विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं, जिसका दुष्ट परिणाम क्षेत्रीय गांव देहातों के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और शाला में पदस्थ शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा ग्राम पंचायत देवरी माल उपसरपंच और पंचों के व्दारा इस प्रकार से आरोप लगाकर उच्चस्तरीय जांच कर उचित कार्रवाई कर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराने की मांग किया गया हैं , यदि मामले की जांच होती हैं, तब मामले की हकीकत सामने आ सकती देखें आगे क्या होता हैं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
