कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई डीएलसीसी की बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डिंडौरी : 18 फरवरी, 2025
कलेक्टर नेहा मारव्या ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डीएलसीसी की बैठक ली। उन्होंने बैंकवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि बैंक अन्य विभागों के साथ समन्वय से कार्य करें। उन्होंने एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएमईजीपी, एमयूकेवाई सहित अन्य ऋण संबंधी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने बैंको के लक्ष्य, संवितरण आदि की जानकारी प्राप्त कर स्व-सहायता समूह के लिए संचालित ऋण योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्व-सहायता समूह को दिये जाने वाले ऋणों को विभिन्न बैंकों में भार वितरित कर प्रदान करने के निर्देश दिए। स्व-सहायता समूह के लिए अलग-अलग बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा आपसी सहमति से लंबित कार्यों को निपटान करने की योजना तैयार करें। उन्होंने विभागों को गुणवत्ता युक्त प्रकरण बैंकों को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया, जिससे ऋण प्रकरण निरस्त न हों।
उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एलडीएम रविशंकर सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
