सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन की पांचवें दिन में सात गांवों से राम कीर्तन मंडली श्री राम धुन कीर्तन किये दर्शक और श्रोताओं की लग गई भीड़

oplus_131074
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सार्वजनिक सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन राम नाम गंगा में डुबकी लगा रहे हैं भक्त
डिण्डौरी । जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भाखामाल के ग्राम चौरा रैयत में राठौर समाज के व्दारा सर्वसहमति से सार्वजनिक सात दिवसीय अखंड श्री राम कीर्तन का आयोजन किया गया हैं, जानकारी के अनुसार दिन शनिवार 15 फरवरी से सप्ताहिक अखण्ड श्री राम महाकीर्तन का शुभारंभ किया गया हैं , और 22 फरवरी दिन शनिवार को हवन विसर्जन विशाल भंडारा आयोजित किया गया हैं , सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन में गांव गांव राठौर समाज श्री राम कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया हैं, श्री रामकीर्तन कार्यक्रम में आमंत्रित मंडलियां अपने – अपने पार्टी देकर रामधुन कीर्तन किया जा रहा हैं, ऐसा ही चल रहें सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन के पांचवें दिन बुधवार को ग्राम देवरी, ग्राम खुड़िया बंजर टोला, ग्राम मानिकपुर, ग्राम भाजी टोला, ग्राम मारगांव , ग्राम कुकर्रामठ , ग्राम बहेरा टोला आदि सात गांवों से उपस्थित राम कीर्तन मंडलियों के व्दारा श्री राम कीर्तन धुन कीर्तन किये रामधुन कीर्तन में कलाकार थिरकते नाचते झूमते नजर आए,
सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन पंडाल में उपस्थित धर्म प्रेमी श्रोता श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित किए इसी प्रकार से दिन गुरुवार और शुक्रवार को आमंत्रित ग्राम के मंडलिया उपस्थित होकर रामधुन कीर्तन कर श्रद्धालुओं को श्रवण कराएंगे ग्राम चौरा रैयत सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन समिति के व्दारा दोनों हाथ जोड़कर निवेदन हैं कि आमंत्रित श्री राम कीर्तन मंडलियां जरूर पहुंचे और सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन को सफल बनायें आपके दर्शन की अभिलाषी सार्वजनिक सप्ताहिक अखण्ड श्री राम कीर्तन मंडली ग्राम चौरा रैयत राठौर सामाज

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
