ओमप्रकाश वर्मा राजस्व निरीक्षक सक्का के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाकर अमरपुर चौकी में हुई शिकायत

oplus_131074
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कार्यालय उपतहसील अमरपुर से नोटिस मिलने पर पेशी तारीख में उपस्थित होने व जानकारी पूछने पर आर आईं ने किया मारपीट आरोप
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
डिण्डौरी। जिले के कार्यालय उपतहसील अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल सक्का का मामला सामने आया हैं, चिम्मनलाल साहू ने पुलिस चौकी पहुंच कर ओमप्रकाश वर्मा राजस्व निरीक्षक सक्का के ऊपर नायाब तहसील न्यायालय में सभी के समक्ष मारपीट करने का आरोप लगाकर शिकायत किया गया हैं, शिकायत आवेदन में लिखा हैं कि मैं चिम्मनलाल लाल पिता मुश्वीलाल साहू उम्र 66 वर्ष जाती तेली ग्राम पिंडरूखी बजरंगगढ़ चौकी अमरपुर का रहने वाला हूं मुझे करीब आज से चार-पांच दिन पहले एक नोटिस कोटवार के व्दारा प्राप्त हुआ हैं, नोटिस नायाब तहसीलदार न्यायालय अमरपुर का हैं, न्यायालय नायाब तहसीलदार अमरपुर से दिनांक 07.02.2025 को जारी किया गया , नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें मैं पेशी अटेंड करने तहसील कार्यालय दिनांक 28 ,02, 2025 को लगभग 12:30 बजे गया , तहसीलदार के बाबू साहब के पास गया वहां पर आर आईं साहब और पटवारी साहब दोनों बैठे थे , वहां मुझे पता चला कि मेरी बहू त्रिवेणी मेरा नाम कटवा कर अपना नाम खसरा नक्शा में जुड़वा ली हैं , जिसकी जानकारी मुझे हल्का आर आईं पटवारी द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना आज दिनांक तक नहीं दिया गया हैं , इसी बात को जब मैं आर आईं और तहसीलदार साहब के बाबू से पूछा तो आर आईं साहब नाराज होकर मुझे दो चांटा मार दिए जिससे मेरा मान सम्मान आहत हुआ और मैं तत्काल वहां से निकलकर चौकी अमरपुर आया हूं रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्रवाई किया जाएं घटना के समय साथ में मेरी नातिन पूजा साहू और गोलू साहू रहे इस प्रकार से चौकी अमरपुर में चिम्मनलाल साहू ओमप्रकाश वर्मा राजस्व निरीक्षक व पटवारी और बाबू पर उचित कार्रवाई का मांग किया गया हैं ,
मामले को लेकर ओमप्रकाश वर्मा राजस्व निरीक्षक सक्का से जानकारी ली गई
जानकारी में बताया गया कि चिम्मनलाल साहू को समझाइश दिया जा रहा था कि आपका नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज हैं, चिम्मनलाल साहू के लड़के का मृत्यु ( फौत) उपरांत बहूं नातिन का नाम राजस्व रिकार्ड में आ गया हैं, राजस्व रिकार्ड में चिम्मनलाल साहू का नाम नीचे ऊपर हों गई इसी बात को लेकर समझाइश दी जा रही थी इतने में चिम्मनलाल साहू गाली गलौज करते हुए निकल गया और कुछ समय उपरांत चौकी से सूचना मिली कि चिम्मनलाल साहू के व्दारा चौकी में शिकायत किया गया हैं , चौकी से जानकारी मिलने के उपरांत मेरे व्दारा घटना की जानकारी लिखित में चौंकी अमरपुर में दी गई हैं , इस प्रकार की घटना किसान और राजस्व निरीक्षक के बीच आया हैं, मामले की निष्पक्ष जांच हो जांच उपरांत उचित कार्रवाई हो जिससे इस प्रकार की घटना सामने ना आ सकें

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
