अमरपुर ब्लॉक में लगातार जन सहयोग से किए जा रहे जल स्रोतों की साफ सफाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
30 अप्रैल को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं ग्राम पंचायत अमरपुर के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत अमदरी तालाब में सुबह 8:00 बजे से श्रमदान द्वारा तालाब की साफ सफाई की गई । इसके पूर्व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक बद्री प्रसाद चौहान द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की रूपरेखा बताते हुए जल के महत्व को बताया गया जिसमें गांव के समस्त जल स्रोत जैसे तालाब ,नदी ,नाले , कुंआ, हैंडपंप की सफाई महीने में एक बार या 15 दिन में करते रहने के लिए बोला गया जिससे गांव का जलस्तर नीचे ना जाने पाए और आने वाले समय में पानी की विकेट समस्या ना हो पाए दिनों दिन जलस्तर नीचे जाने के कारण सिर्फ हमारी गलतियां हैं हम शासन के निर्भर होकर जल स्रोतों का रखरखाव देखरेख नहीं कर पाने के कारण क्षेत्र का जलस्तर नीचे होते जा रहा है जिससे आने वाले समय में पानी की विकट समस्या हो सकती है इसलिए छोटे-छोटे कार्य हम श्रमदान से स्वयं से कर जल स्तर बढ़ा सकते हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच रामनाथ उद्दे सचिव प्रकाश सोनवानी रोजगार सहायक संजय यादव और मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अमर लाल धुर्वे नगर के वरिष्ठ नागरिकों में गुलाब सिंह ठाकुर माखन साहू साहब लाल पुशाम सांसद प्रतिनिधि धोबी सिंह परस्ते पार्वती बर्मन गुड्डू राजपूत तथा जन अभियान योजना अंतर्गत मेंटर्स नवांकुर संस्था एवं नगर समिति के कार्यकर्ता तथा बड़ी मात्रा में ग्राम के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
