कलेक्टर नेहा मारव्या ने नगर परिषद कार्यालय का किया निरीक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिंडौरी
कलेक्टर नेहा मारव्या ने आज नगर परिषद कार्यालय डिंडौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नगर परिषद कार्यालय को आनंदम दीदी कैफे भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, ताकि अतिक्रमण और अन्य संवेदनशील गतिविधियों की प्रभावी निगरानी की जा सके।
इसके अतिरिक्त, मारव्या ने नगर परिषद के वार्षिक बजट की भी समीक्षा की और उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नगर की सुरक्षा, स्वच्छता और विकास के लिए ठोस और पारदर्शी कदम उठाए जाने जरूरी हैं। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, पार्षदगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
