शहपुरा पुलिस ने किया 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी, 10 मई 2025
दिनांक 9.5.2025 को ग्राम बिलगांव शौचालय के पास एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना थाना शहपुरा को प्राप्त हुई थी जिस पर थाना प्रभारी शाहपुरा उपनिरीक्षक अनुराग जामदार द्वारा तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर शव की पंचनामा कार्यवाही की गई तथा मृतक की पहचान करण सिंह पिता विष्णु सिंह भवेदी उम्र 45 साल निवासी बिलगांव के रूप में हुई। जांच के दौरान परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर की जा रही थी एवं पीएम में डॉक्टर द्वारा पेट में चोट से आंतरिक रक्तस्राव से मृत्यु होना बताया, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी को दी गई जिन्होने तत्काल कार्यवाही एवं आरोपी को पकडे जाने के आदेश दिये जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी डॉ अमित वर्मा के निर्देशन तथा अनु अधि महोदय पुलिस शहपुरा मुकेश अविद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना होकर पूछताछ करने पर प्रकरण के आरोपी गोचू उर्फ राजकुमार परस्ते के साथ घटना दिनांक को साथ में घूमते एवं शराब पीने की जानकारी मिली जो आरोपी गोंचु उर्फ राजकुमार परस्ते पिता जगनलाल परस्ते उम्र 33 साल निवासी ग्राम बिलगांव से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक की पूर्व रात्रि को मृतक के साथ स्वयं की छत में बैठकर शराब पीना तथा उसी समय झगड़ा होना तथा उसी झगड़े में आरोपी द्वारा मारपीट कर मृतक की हत्या कर देना तथा पकड़े जाने के डर से मृतक के शव को शौचालय के पास फेंक देना बताया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
विशेष भूमिका –
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा उनि अनुराग जामदार,सउनि राकेश यादव,सउनि नंदकिशोर झारिया,प्रआर 305 राघवेंद्र,प्रआर 73 प्रवीण ,लोकेंद्र कृष्ण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
