अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के व्दार अमरपुर चौकी में ज्ञापन सौंपा कर एक छात्रा के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी का किये मांग

oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संगठन डिण्डौरी के व्दारा दिन गुरूवार को अमरपुर शासकीय महाविद्यालय से रैली निकाल कर मुरादाबाद के नारे लगाते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करो की नारेबाजी करते हुए बाजार बस स्टैंड तिराहे पर आरोपी का पुतला दहन किया गया पुतला दहन उपरांत रैली अमरपुर चौकी पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम से कमलेश धूमकेती समनापुर थाना प्रभारी और अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी करने का मांग किया गया
सौंपे गए ज्ञापन में लिखा हैं , जो इस प्रकार से हैं
21 मई 2025 को शासकीय महाविद्यालय अमरपुर के एक छात्रा के साथ शाहिद खान नामक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती छेड़छाड़ की गई एवं उसे बलपूर्वक उठाकर ले जाने की गंभीर घटना प्रकाश में आई हैं , यह कृत्य न केवल एक छात्र की गरिमा और सुरक्षा पर कुठाराघात हैं , बल्कि पूरे शिक्षण परिसर व क्षेत्र की शांति और मर्यादा के लिए चुनौती हैं , उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई हैं , जिससे जनमानस में भारी रोष एवं चिंता व्याप्त हैं , आरोपी पूर्व में भी कई हिंदू छात्राओं को निशाना बनाता रहा हैं, कुछ वर्ष पहले एक हिंदू लड़की से लव जिहाद कर शादी भी किया हैं , इस आरोपी के एमपी ऑनलाइन की दुकान हैं , कई छात्राएं एमपी ऑनलाइन का काम करवाने उसके दुकान पर आते हैं , उससे वह लड़कियां का नंबर लेकर कई छात्रों को निशाना बनाने का भी संदेह हैं, महोदय जी जिससे यह स्पष्ट हैं , कि यह एक सुनियोजित मानसिकता के साथ किया गया कृत्य हैं,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के व्दारा की गई मांग
आरोपी शाहिद खान की तत्काल गिरफ्तारी कर उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए , आरोपी द्वारा संचालित एमपी ऑनलाइन केंद्र का पंजीयन तत्काल समाप्त किया जाए , आरोपी के घर एवं उसके प्रतिष्ठान माशाल्लाह एमपी ऑनलाइन पर प्रशासनिक स्तर पर कठोर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जाए , ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी इस प्रकार की घटना करने का साहस न कर सकें , यदि उपरोक्त मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती हैं , तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़ा घेराव करने को बाध्य होगी , जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी आपसे निवेदन हैं , कि छात्रा को न्याय दिलाने हेतु शीघ्र आवश्यक करवाई सुनिश्चित करें
प्रतिलिपि में दी गई जो यें हैं
माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल , सचिव गृह मंत्रालय मध्य प्रदेश शासन भोपाल, उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल , कलेक्टर जिला डिंडोरी , पुलिस अधीक्षक जिला डिंडोरी
पुलिस जांच जारी, कार्रवाई का आश्वासन
अमरपुर चौकी में पीड़िता के शिकायत पर आरोपी शा खान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74.75(1)(i),75(2), 78(1)(ii), 126, 296, 115(2), 351(3) भा० न्याय सं० 3(1)(R)(S)(W), 3(2)Va एस०टी० एस०सी० एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचला में लिया गया। कमलेश धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर और अमरपुर चौकी प्रभारी का कहना हैं ,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
