नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 82248 35016 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कालेज की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार – नर्मदा इंडिया एक्सप्रेस

कालेज की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को समनापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी

दिनांक 21/05/25 को प्रार्थीया जो कि शास0 रानी दुर्गावती महा विद्यालय अमरपुर मे बी0एस0सी0 द्धितीय वर्ष मे अध्ययनरत हैं । कालेज संबधी सारे काम ग्राम अमरपुर के शहीद खान की ऑन लाईन से कराती हैं , पीडिता आदिवासी सामाज की जानते हुये भी प्रार्थीया के मोबाइल न. में शहीद खान वाटसएम मे मैसेज करना एवं बार बार काल करने लगा । जब प्रार्थीया ने इस बात का विरोध करने लगी तब प्रार्थीया को गाली गलौच करने लगा दिनांक 21/05/25 को पेपर देने आयी तब कालेज के सामने ही बुरी नियत से हाथ पकड़ कर गाली गलौच कर छेड़छाड़ कर मोटर सायकल मे बिठाने लगा कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 202/25 धारा 74,75(1)(i),75(2), 78(1)(ii), 126, 296, 115(2), 351(3) भा0 न्याय सं0 3(1)(R)(S)(W), 3(2)Va एस0टी0/एस0सी0 एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

अपराध की सूचना वरिष्ट अधिकारियो को दी गयी । जिस पर से वरिष्‍ट अधिकारीगण द्धारा तुरंत गिरफ्तारी करने के निर्देशानुसार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना व चौकी से अलग अलग टीम गठित की गई थी । सभी टीम के द्धारा समन्‍वय हिकमत अमली के साथ वरिष्‍ठ अधिकारीयो के मार्ग दर्शन से आरोपी शहिद खान पिता रशिद खान उम्र 35 साल निवासी अमरपुर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्‍त मोटर सायकल व रियलमी कम्‍पनी का मोबाइल जप्‍त किया गया हैं । आरोपी को माननीय न्‍यायालय डिण्‍डौरी पेश कया गया है ।

 

विशेष भूमिका

विवेक कुमार गौतम (एसडीओपी बजाग), निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर, सउिन. अतुल हरदहा चौकी प्रभारी, सउनि. रामरतन झारिया, प्रआर. 297 कृष्‍णपाल, 365 भारत लाल, आर. 331 दिलीप, म.आर. 126 पूजा डण्‍डेरवाल एवं सायबर सेल डिण्‍डौरी टीम की सराहनीय भूमिका रही हैं ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now