भारी बारिश होने के चलते कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया नगर के वार्डो एवं नर्मदा नदी घाटो का निरिक्षण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
डिंडौरी । कलेक्टर नेहा मारव्या ने भारी बारिश होने पर नगर के मस्जिद मोहल्ला , जिला चिकित्सालय प्रांगण, जिला चिकित्सालय में लगे विद्त सबस्टेशन, नर्मदा पुलघाट, शंकर घाट, ईमलीकुटी घाट, नर्मदा डेम घाट, नर्मदागंज, वार्ड नं. 9 का वार्डो में जाकर घरों की स्थ्ति का जायजा लिया। जहां पर पार्षद रजनीश राय ने बताया कि मस्जिद मोहल्ला में नाले के ओवर फ्लों के कारण बरसात का पानी घरो मे घुस जाने के कारण उनका राशन और कपडे को नुकसान हो गया है। तथा मोहल्लें के लोगों ने अपनी स्थिति बतायीं जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम डिंडौरी को जांच कर खाद्य सामग्री एंव राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय में बने विदयुत सबस्टेशन के पास बने नालें में लगे पाइपों को निकाल कर नालें को चोडा करने के सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिए। ताकि बरसात का पानी का निकासी सरलता से कि जा सके ।
नर्मदागंज वार्ड नं. 9 में नालें में पानी के ओवर फ्लों होने के कारण मोहल्लें के निचले घरों में पानी भर जाने के कारण राशन एंव खाद्य सामग्री का नुकसान हुआ , जहां पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार को खाद्य सामग्री एंव राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की समस्यां न हो सके।
उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम भारती मेरावी, तहसीलदार रामप्रसाद मार्को, सीएमओ अमित तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता सारस, उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद रीतेश जैन, रजनीश राय, रूपाली जैन, स्मृति वर्मन, शत्रुधन पारासर, रम्मू वैश्य, डॉ. अजयराज सिविल सर्जन अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कलेक्टर नेहा मारव्या ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी स्थिति में बाढ़ ग्रस्त पुल-पुलिया या रपटों को पार करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि तेज बहाव वाले क्षेत्रों में जान-माल की हानि की आशंका बनी रहती है। ऐसी जगहों पर अनावश्यक यात्रा न करें। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या बाढ़ की जानकारी तत्काल प्रशासन बाढ नियंत्रण केन्द्र को दें। नदियों, तालाबों, नर्मदा घाट, ईमलीकुटी घाट ,नर्मदा डेम पोखरों के आसपास बच्चों को न जाने दें। बारिश के दौरान पिकनिक या सैर के लिए जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं। बाढ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ जुटा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
