नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 82248 35016 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , म.प्र. जन अभियान परिषद की स्थापना दिवस सम्पन्न – नर्मदा इंडिया एक्सप्रेस

म.प्र. जन अभियान परिषद की स्थापना दिवस सम्पन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी

डिंडोरी म.प्र. जनअभियान परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 4 जुलाई 2025 को स्वैच्छिकता पर्व का आयोजन शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष  रुद्रेश् परस्ते, अध्यक्ष जिला पंचायत डिंडोरी, मुख्य वक्ता  बिहारीलाल द्विवेदी  प्राचार्य मेकलसुता महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट  केहर सिंह वर्मे, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड,  रविकांत दुबे सचिव सेवा भारती तथा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डिण्डौरी  धर्मेन्द्र चैहान एवं समस्त विकासखण्ड समन्वयकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया उसके पश्चात अतिथियों का परिचय एवं स्वागत श्रीफल व पौधा देकर किया गया सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जी तथा उपमुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, जिला पंचायत अध्यक्ष  रूदेश परस्ते द्वारा किया गया उसके पश्चात जिला समन्वयक धर्मेन्द्र चैहान के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। जिसमें परिषद के प्रारंभ से वर्तमान समय तक की उपलब्धियां एवं किए गए कार्यों का प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से रखते हुए परिषद की योजना व उद्देश्यों के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात परिषद के माननीय उपाध्यक्ष  मोहन नागर का वीडियो संदेश सभी प्रतिभागियों को दिखलाया गया, जल गंगा संर्वधन अभियान पर लघु फिल्मो को दिखाया गया। इसके उपरांत मुख्य वक्ता  बिहारीलाल द्विवेदी द्वारा समाज को समरस समाज बनाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि जब समरस समाज बनेगा तो समाज से जाति वर्ग भेद खत्म होगा और सभी मिलकर भारत माता को परम वैभव पर ले जाएंगे समाज में स्वैच्छिकता के भाव से एक दूसरे के प्रति समर्पण सहयोग की भावना जागृत होगी।

कार्यक्रम के अंत में जल गंगा संवर्धन अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा जिला पंचायत अक्ष्यक्ष द्वारा स्वैच्छिकता शपथ का वाचन कराया गया आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक डिण्डौरी गणेश सिंह राजपूत व कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड समन्वयक शहपुार डाॅ. नीलेश्वरी वैश्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विकासखण्ड समन्वयक बजाग  अंजु दुबे, विकासखण्ड समन्वयक करंजिया  भानु मरावी, विकासखण्ड समन्वयक मेंहदवानी  सुशीला ठाकुर, विकासखण्ड समन्यक समनापुर  मंजूलता राव व जिले के समस्त विकासखण्डों के नवांकरु संस्थाओं के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता व छात्र/छात्राएं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य व नर्मदा सेवा समिति के सदस्य तथा स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रांगण में ‘’एक पौधा मां के नाम अभियान’’ अंतर्गत अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now