नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 82248 35016 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई सामान्य सभा की बैठक – नर्मदा इंडिया एक्सप्रेस

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई सामान्य सभा की बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बलराम राजपूत  न्यूज   डिंडौरी : 17 जुलाई, 2025

16 जुलाई 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत रुद्रेश परस्ते के साथ विधायक शहपुरा  ओम प्रकाश धुर्वे एवं जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष जनपद पंचायत उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर सर्व विभाग प्रमुखों ने अपनी अपनी जानकारी सभा के समक्ष प्रस्तुत की।

बैठक में वन विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित स्वीकृतियों के प्रकरण की समीक्षा की गई, जिसमें वन विभाग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार शीघ्र स्वीकृतियां जारी कर आगामी बैठक में अवगत कराएं। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती समयावधि में करते हुए अनंतिम सूची जारी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना और लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गारंटी अवधि में शामिल सडकों में आवश्यक सुधार करने के पीएमजेएसवाय को निर्देश दिए गये। लोकनिर्माण विभाग (पीआईयू) अंतर्गत पूर्ण भवनों का लोकार्पण किये जाने हेतु तिथि निर्धारित करने एवं प्रगतिरत भवनों को नियामानुसार समयावधि में पूर्ण कराने के साथ ही जल संसाधन विभाग अंतर्गत क्षेत्रों में निर्माणाधीन नवीन सड़क कार्यों की आवश्यक स्वीकृति एक सप्ताह के अन्दर प्राप्त कर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त बैंक मैनेजरों को सीमा क्षेत्र अंतर्गत शिविर आयोजित कर सभी खाता धारकों को अटल पेंशन योजना और अटल जीवन ज्योति योजना से अवगत कराकर जोड़ने के निर्देश दिए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत खेल सामग्री समितियों को प्रतिनिधियों के उपस्थिति में वितरण कराने के निर्देश दिए गये। उद्द्यान विभाग अंतर्गत रोपणियों में विशेषतः फलदार पौधों का ग्राफ्टिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों को भी विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों को समयावधि में नियमानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। सामान्य सभा की बैठक में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now