रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर ग्राम डूण्डीसरई में तीन दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
डिण्डौरी। जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूण्डीसरई में रक्षा बंधन के शुभ अवसर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय 07/08/2025 को कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खिलाड़ी बंधूं खेल प्रतियोगिता में सादर आमंत्रित हैं और खिलाड़ी बंधूं खेल प्रतियोगिता में 251प्रवेश शुल्क जमा कर भाग लें सकते हैं, प्रथम विजेता 7000 व्दितीय विजेता 3500 तृतीय 1500 रूपए पुरूस्कार से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभा राम धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत निघौरी विशिष्ट अतिथि मीरा बाई मार्कों जनपद पंचायत सदस्य अमरपुर कार्यक्रम आयोजक कल्याण सिंह धुर्वे ग्राम पटेल, मुकेश कुमार ग्राम कोटवार कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम सिंह पट्टा,फुंदीलाल नेताम उपाध्यक्ष, जीवन सिंह मरावी सचिव,अयतु सिंह मार्कों उपसचिव, देवेन्द्र कुमार धुर्वे उदयभान मरावी कोषाध्यक्ष खिलाड़ी बन्धुओं समय का विशेष ध्यान रखना होगा खेल एंपायर का निर्माण सर्वमान्य होगा खेल में चोट लगने पर स्वयं की जबावदारी होगा खेल खेलते समय विवाद होने पर दोनों टीमों को निरस्त कर दिया जाएगा ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
