02 वर्ष से फरार चल रहे आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया झारखण्ड से गिरफतार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
थाना कोतवाली के अपराध में लम्बे समय से चल रहे फरार आरोपियों के गिरफतारी के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय वाहनी सिंह के निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी महोदय डिण्डौरी सतीश दिवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित कर वर्ष 2023 से फरार चल रहे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरणों में शामिल रहे 02 आरोपियों की गिरफतारी के लिये टीम झारखण्ड रवाना की गई थी टीम द्वारा अपराध क्र.748/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी बलेटर उर्फ बलेश्वर गुप्ता पिता महादेव शाव उम्र 43 साल निवासी ग्राम पाटन थाना पाटन जिला पलामू राज्य झारखंड एवं अप.क्र. 611/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के आरोपी विशाल गुप्ता पिता ब्रिजबिहारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम शुशिगंज चौकी लठैया थाना छतरपुर जिला पलामू राज्य झारखंड को दिनांक 04/08/25 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया । जिसमें विशेष भूमिका निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी उनि. बीएल बरकडे, सउनि. राघवेन्द्र सिंह ठाकुर प्रआर. 36 रोहित पटेल थाना कोतवाली एवं प्र0आर0 202 मुकेश प्रधान, आरक्षक 20 जगदीश डिण्डौरी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
