जिले में तिरंगा यात्रा का हुआ शुभारंभ, स्वतंत्रता पर्व का संदेश जन-जन तक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिंडौरी : 08 अगस्त, 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के गौरव और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज तिरंगा यात्रा का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यात्रा जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, जनपद अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य संगीता सोनी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का आयोजन जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसका प्रारंभ नवोदय विद्यालय धमनगांव से हुआ। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी, स्वयंसेवक एवं आमजन शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों को जीवन में अपनाएं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं। जनपद अध्यक्ष एवं जिला स्वच्छता समन्वयक संगीता सोनी ने भी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधि, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
