कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी : 08 अगस्त, 2025
कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष मे 15 अगस्त 2025 की तैयारियों को लेकर जिला अधिकारियों की बैठक संपन्न। जिसमें संबंधित अधिकारियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।
जिले के समस्त शासकीय कार्यालय, विद्यालय, ग्राम पंचायत, शैक्षणिक संस्थाओं एवं अन्य में प्रकाश की व्यवस्था
दिनांक 14 एंव 15 अगस्त 2025 को सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय भवन में कार्यालयीन व्यय पर विद्युत रोशनी करने की व्यवस्था करेंगें।
ध्वजारोहण
सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 8:00 बजे के पूर्व कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडा फहराया जाएगा तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। जिला स्तर पर कलेक्टर संयुक्त भवन कार्यालय (प्रांगण) में कलेक्टर द्वारा प्रात 8:00बजे ध्वजारोहरण कर सलामी दी जायेगी एवं राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष झंडा फहराएंगे परन्तु इनकी अनुपस्थिति में प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। पंचायत कार्यालय में सरपंच/प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। ऐसे जिला पंचायत/जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत जहाँ निर्वाचित अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।
प्रभात फेरी की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कि स्कूल विद्यालय से अपना अपना दल लेकर मुख्य कार्यक्रम समारोह तक प्रभात फेरी का आयोजन होगा। और वापस अपने विद्यालय में समापन होगा। 15 अगस्त 2025 को प्रातः स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी का आयोजन किया जावेगा।।
मुख्य समारोह स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्य समारोह स्थल पुलिस ग्राउण्ड डिण्डौरी में ध्वजारोहण प्रातः 9:00 बजे से प्रारम्भ होगा।
मुख्य समारोह स्थल की व्यवस्था
आमंत्रण पत्र छपवाना एवं वितरण करना
आमंत्रण पत्र छपवाना एवं वितरण कराने की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिण्डौरी, तहसीलदार डिण्डौरी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी की होगी। आमंत्रण कार्ड का नमूना कलेक्टर से दिनांक 10.08.2025 तक अनुमोदित करायेंगे एवं समय पर वितरण करावेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, करगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं जिले के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए एवं वृद्ध सेनानियों को घर जाकर शाल श्रीफल से सम्मानित करेंगे साल एवं श्रीफल की व्यवस्था करेंगे।
समारोह स्थल के ग्राउण्ड की तैयारी पण्डाल एवं मांईक आदि की व्यवस्था
समारोह स्थल के मैदान की तैयारी पुलिस रक्षित निरीक्षक के समन्वय कर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डिण्डौरी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डिण्डौरी द्वारा की जावेगी। वे कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिगं करायेंगें। पण्डाल, माईक, शामियाना, साज-सज्जा, सामाग्री एवं जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। लोक निर्माण विभाग का रोलर दिनांक 10.08.2025 तक रक्षित निरीक्षक पुलिस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। इस व्यवस्था को अंतिम रूप देने का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिण्डौरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिण्डौरी एवं रक्षित निरीक्षक डिण्डौरी का होगा। गमले, फूल, मालाओं, की व्यवस्था सहायक संचालक उघान विभाग डिण्डौरी की होगी।
मैदान मे बेरीकेंटिग हेतु बांस बल्ली का प्रदाय की व्यवस्था
वन विभाग (सामान्य वनमण्डल) डिण्डौरी द्वारा दिनांक 11.08.2025 तक किया जावेगा। झण्डे के लिए पाईप की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डिण्डौरी द्वारा की जावेगी।
खुली जिप्सी की व्यवस्था
रक्षित निरीक्षक पुलिस डिण्डौरी के द्वारा खुली जिप्सी की व्यवस्था आवश्यक सुधार कराया जाकर की जावेगी।
पाईप की व्यवस्था
झण्डे हेतु पाईप व्यवस्था कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जावेगी।
समारोह में आमंत्रित
राष्ट्रपति पुस्कार प्राप्त परिवार के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, महिलाओं के बैठने की समुचित व्यवस्था का दायित्व तहसीलदार डिण्डौरी तथा मुख्य नगर परिषद अधिकारी डिण्डौरी को सौंपी गई है।
परेड
समारोह स्थल पर एस.ए.एफ./ जिला पुलिस बल/ होमगार्ड / एनसीसी/कोटवार/शोर्यादल की परेड होगी। उक्त व्यवस्था रक्षित निरीक्षक डिण्डौरी की देख रेख में सम्पन्न होगी। दिनांक 08.08.2025 से रिहर्सल दोनों टाईम करेंगे। अंतिम रूप से चयनित दलों द्वारा दिनांक 13.08.2025 को पुलिस लाईन ग्राउंड मे प्रदर्शन किया जावेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, डी.पी.सी., अनु.वि.अ. (रा.) डिण्डौरी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी
15 अगस्त 2025 को विद्यालयीन छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह स्थल पर आयोजित किये जावेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के निर्णायक मंडल में अभिलाषा चौरसिया सहायक संचालक कृषि विभाग डिण्डौरी, अमर कृष्ण दीक्षित, संगीत शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय डिण्डौरी, आभा बोरकर, संगीत शिक्षक नवोदय विद्यालय डिण्डौरी होंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जावे।
पुरस्कार एवं शील्ड वितरण
परेड हेतु एस.ए.एफ./ जिला पुलिस बल / होमगार्ड/ एनसीसी/ कोटवार / शौर्या दल की परेड के लिये विजेता- उपविजेता दलों को शील्ड/ प्रशस्ति पत्र प्रदान की जावेंगी एवं 10वी 12वी में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र/छात्राओं को शील्ड स्कूलों के माध्यम से प्रदान की जावेगी। समारोह में वितरण किये जाने वाले प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड की व्यवस्था सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिण्डौरी द्वारा कलेक्टर के पूर्वानुमोदन से प्रशस्तिपत्र तैयार कराया जायेगा। निर्णायक पेनल में अपर कलेक्टर डिण्डौरी, उप पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डिण्डौरी होगें।
ध्वजारोहण कार्यक्रम
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण प्रातः 9ः00 बजे किया जावेगा। खुली जिप्सी की व्यवस्था पुलिस विभाग डिण्डौरी द्वारा की जावेगी। ध्वजारोहण के समय हवा मे गुब्बारें छोडे जावेंगे। गुब्बारे की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी डिण्डौरी द्वारा की जावेगी।
वृक्षारोपण की जिम्मेदारी
कार्यक्रम के तुरंत बाद कलेक्टर कैंपस में छायादार सुन्दर एवं पर्यावरण को बढावा देने वाले पौधों का वृक्षारोपण वन मण्डल (सामान्य) सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के सौजन्य से किया जावेगा। एस.डी.ओ. वन विभाग हेड र्क्वाटर डिण्डौरी में पौधे लगाने हेतु गढढों की खुदाई व पौधे लगवाने की व्यवस्था बैठक में दिये गये निर्देशानुसार करेंगे। पौधौ की सुरक्षा के लिए वन मण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल डिण्डौरी उपसंचालक उद्यानिकी जाली के ट्री गार्ड की व्यवस्था करेंगें व उन्हें उचित रूप से स्थापित करावेंगे।
पेयजल व्यवस्था कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई.
मुख्य समारोह स्थल पर नगर पंचायत डिण्डौरी द्वारा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट एवं आम जनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाये। पेयजल हेतु टैंकर के पास टेबिल, जग एवं गिलासों की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी एवं दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी इस हेतु नगर परिषद द्वारा लगाई जाएगी। एक सप्ताह पूर्व से नगर परिषद डिण्डौरी द्वारा पूरे नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। वी.ई.पी. गैलरी में पानी की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. डिण्डौरी द्वारा की जाएगी।
मिष्ठान व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे मिष्ठान वितरित किये जाने की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी, खाद्य एवं खनिज विभाग द्वारा की जाएगी।
शैक्षणिक संस्थाओं
शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।परीक्षाओं के अच्छे परिणाम लाने वाले बच्चों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप संबंधित प्राचार्यों के माध्यम से पुरस्कृत किया जावेगा। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विभाग प्रमुख
विभाग / संस्था प्रमुख अधिकारी / कर्मचारियों का उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाने हेतु सूची सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिण्डौरी को दिनांक 10.08.2025 तक उपलब्ध कराएंगे नियत तिथि के बाद आने वाली नाम / सूची अमान्य होगी। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सूची एकत्रित कर अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस का क्रियांन्यवन हेतु कार्यवाही अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिस बिन्दु पर कोई भी चर्चा आदि करना हो तो, नोडल अधिकारी से चर्चा कर सकते है।
अंत में सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों को उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा परिणामों के साथ सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल पर लाईव टेलीकाष्ट हेतु एलईडी की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी डिण्डौरी द्वारा की जायेगी। प्रसारण की व्यवस्था डीआईयू एवं प्रबंधक ई-गर्वेनेंश डिण्डौरी द्वारा की जायेगी। मुख्य अतिथि के पगडी की व्यवस्था सहायक आयुक्त डिण्डौरी द्वारा की जावेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भारती मेरावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, एसडीओ वन विभाग सुरेन्द्र जाटव, प्लाटून कमांडर होमगार्ड शिवराज पन्द्रे, आरआई रक्षित निरीक्षक केन्द्र पुलिस कुंवर सिंह, पशु पालन विभाग एचपी शुक्ला, महाप्रबंधक उद्योग राधा कुशरे, नेहा धूरिया, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
