ग्राम पंचायत झरना घुघरी के ग्रामीणों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सक्का अमरपुर सड़क जाम धरना प्रदर्शन किया गया हैं

oplus_132096
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झरना घुघरी का मामला सामने आया हैं ग्राम पंचायत झरना घुघरी के ग्रामीणों ने दिन मंगलवार समय लगभग 12 बजे से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सक्का अमरपुर सड़क जाम कर दिया गया हैं,ग्रामीणों का प्रमुख मांग पक्की सड़क झरना देवीसिंह के घर से भुरका टोला होते हुए जैतपुरी तक और घुघरी से कुसमी भानपुर तक,भुरका टोला चारददरा में विधुत बिजली लाइन पानी की समस्या पूरे झरना घुघरी में हैं, ग्रामीणों का कहना हैं इस प्रकार की मूलभूत समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से लगातार मांग कर रहे लेकिन आज दिनांक तक मांग पूरी नहीं होने से परेशान हैं, मूलभूत समस्याओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रहे हैं, चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों का मांग हैं कि जब तक हमारी तीन सूत्रीय मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम चक्का जाम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
