अमरपुर ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था बद से बद्तर

oplus_132096
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
शासन के लाखों दावों की पोल खोलता अमरपुर ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था बद से बद्तर स्थिति में दिखाई दे रहा हैं। इससे पहले भी अनेक शालाओं में भवन दुर्दशा की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बावजूद अमरपुर ब्लॉक मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम देवरी में संचालित माध्यमिक शाला भवन जोकि सालों से जर्जर स्थिति में पहुंच जाने के बाद पिछली वर्ष से ही शाला संचालन बंद कर दिया गया हैं। और अतिरिक्त कक्ष में ही शाला का संचालन किया जा रहा था। जहां बारिश के मौसम में छत के ऊपर प्लास्टिक पन्नी लगाकर कक्षाएं संचालित की जा रही थी। जिस माध्यमिक शाला में 123 छात्र, छात्राएं अध्यनरत हैं। जिन्हें महज 2 कमरों में बैठा कर अध्यापन कार्य किया जा रहा हैं। जहां विगत दिवस एक कक्ष के लेंटर का प्लास्टर गिरने से 4 छात्रों को मामूली चोटे आई। जिन्हें शिक्षक धनगर द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में इलाज हेतु लाया गया। प्राथमिक उपचार बाद छात्राओं को छुट्टी दे दी गई। परंतु सवाल यह उठता हैं कि माध्यमिक शाला भवन वर्षों से क्षतिग्रस्त हैं। तब प्रशासन को जानकारी होते हुए भी किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जा रही हैं। इसके साथ ही और शाला भवन ऐसे हैं। जिनमें प्लास्टिक पन्नी लगाकर शाला संचालन किया जा रहा हैं। जैसे प्राथमिक शाला बटिया, प्राथमिक शाला बोधघुण्डी आमाटोला, कमकोमोहनियां हायर सेकेंडरी स्कूल भवन जोकि सभी मुख्य मार्ग के किनारे हैं। फिर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दिए हैं। शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं। जबकि शालाओं के निरीक्षण के लिए बीएसी, सीएसी, बीआरसी, संकुल प्राचार्य, बीईओ नियुक्त कर पदस्थ किए गए हैं। फिर भी व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं।
इनका कहना हैं कि
मैं देवरी गया था उन सभी छात्राओं के घर जाकर मुलाकात किया हूं, वह पूर्णतः स्वस्थ हैं। क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी बीआरसी के माध्यम से जिला अधिकारियों को भेजी गई हैं।
व्ही के चिचाम
बीईओ अमरपुर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
