लालपुर कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम बनी विजेता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कमरासोढ़ा के पोषक ग्राम लालपुर में बजरंग यूथ क्लब द्वारा 1 सितंबर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रवेश शुल्क 251 रुपए रखा गया था। इस प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा टीमों ने भाग लिया। जहां पर अन्य जिलों के साथ छत्तीसगढ़ तक की टीम शामिल हुए। आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 7 दिसंबर को हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में ओमकार सिंह मरकाम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं विधायक डिंडौरी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर, जावेद खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डिंडौरी, खालिद खान मंडलम अध्यक्ष भानपुर, कांग्रेस ब्लॉक प्रभारी तोक सिंह मरावी, समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लियाकत अली मुख्य रूप से मौजूद रहे। जहां रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए कुलही डोंगरी छत्तीसगढ़ की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर 13,100 रुपए का प्रथम पुरस्कार एवं शील्ड प्राप्त किया, कमरासोढ़ा की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त कर 7,100 एवं शील्ड प्राप्त किया। वहीं तृतीय स्थान पर धनवासी की टीम को 3051 रुपए एवं शील्ड प्राप्त किए। स्थानीय समिति के अध्यक्ष के एस कुलेश, गोकल परस्ते, गेंद सिंह पन्द्रो, ओमकार बनवासी, अनिल बनवासी, जगत धुर्वे, प्रेम सिंह परस्ते, गंगा बनवासी, हरिराम वनवासी, भाग सिंह धुर्वे, संपत मरकाम, नोखे लाल, राकेश, अमित, उद्घोषक की भूमिका में राजेंद्र परस्ते एवं देव सिंह तेकाम वहीं पर स्कोरर की भूमिका में शिवकुमार तेकाम रहे। आयोजित प्रतियोगिता में समस्त ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
