रामगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ विकासखंड स्तरीय भव्य शुभारंभ

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
आज 17 सितंबर 2025 को रानी अवंती बाई स्मारक रामगढ़ विकासखंड अमरपुर में विकासखंड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष हन्नु सिंह पट्टा स्थानीय सरपंच वंदना ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश नारनौरे विकासखंड समन्वयक अमरलाल धुर्वे जन अभियान परिषद तथा स्वच्छ भारत मिशन विकासखंड समन्वयक योगेंद्र वरकडे तथा वरिष्ठ नागरिक अशोक ठाकुर ओमप्रकाश ठाकुर की उपस्थिति में रानी अवंती बाई स्मारक में रानी अवंती बाई की पूजन अर्चन कर किया गया तत्पश्चात आंशिक रूप से श्रमदान द्वारा गार्डन की साफ सफाई की गई तथा अंत में उपस्थित समस्त सहभागियों को जनपद अध्यक्ष हन्नु सिंह पट्टा द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित सहभागियों को अपने-अपने ग्रामों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा श्रमदान कर ग्राम के सार्वजनिक स्थल और घरों को स्वच्छ तथा 100% शौचालय प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में पंचायत समन्वयक इंदर सिंह धूमकेतु पंचायत सचिव ठाकुर सिंह मरावी रोजगार सहायक सुनील ठाकुर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था से गणेश केवट अरविंद यादव राकेश कुमार मरावी मेंटर्स राधे श्याम बनवासी लाल सिंह ठाकुर पत्रकार बलराम राजपूत राजाराम बर्मन नरेंद्र कुशराम राकेश कुमार बर्मन गणेश धुर्वे राजेंद्र धुर्वे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
