मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के किए गए दौरे के दौरान अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कारण बाताओ नोटिस जारी
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
दिनांक 29/ 10 /2025 को डॉक्टर मनोज पांडे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला डिंडोरी के द्वारा विकासखंड विक्रमपुर के स्वास्थ्य संस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारसताल शाहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र अझवार एवं उप स्वास्थ्य केंद्र तेंदूमेर मोहतरा संस्था का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान निम्न अधिकारी एवं कर्मचारियों डां रविंद्र धाकड़ चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारसताल रोहणी डोगरवार फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारसताल शिवकुमार वार्डबाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारसताल सरिता वारेन सीएएचओ अझवार कमल उईके एमपीडब्ल्यू अझवार संतोष वंशकार एमपीडब्ल्यू तेंदू मेर मोहतरा लक्ष्मी बनवासी ए एन ए एम पीएचसी शाहपुर निधि मरावी नर्सिंग ऑफिसर पीएससी शाहपुर रुचि ठाकुर ,नर्सिग ऑफिसर पीएससी शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर जिला डिंडोरी अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी करते चेतावनी पत्र जारी किया गया
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space

