मध्यप्रदेश स्थापना दिवस में बाल विवाह जन जागरूकता कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री पार्वती वर्मन के नेतृत्व में बाल विवाह कार्यक्रम संपन्न
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस में जिले के बहुत से आंगनवाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायतों में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई कि वे अपने परिवार एवं समाज में कभी भी बाल विवाह का आयोजन या समर्थन नहीं करेंगे। इसी प्रकार से दिनांक 1/11/2025 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस भाजपा मंडल शक्ति केन्द्र अमरपुर बुथ क्रमांक 310 में आंगनवाडी महिला कार्यकर्ता और किशोरियों के साथ पार्वती बर्मन भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री के नेतृत्व में बाल विवाह जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने उपस्थित जनसमूह को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों की जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह करवाने वाले, भाग लेने वाले अथवा इसमें सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर नागरिकों को यह भी बताया गया कि यदि किसी क्षेत्र में बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत इसकी जानकारी निम्न माध्यमों पर दी जा सकती है —
📞 वन स्टॉप सेंटर हेल्पलाइन – 181
📞 चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
📞 बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी या महिला एवं बाल विकास विभाग
इस अभियान में ग्रामवासी, अभिभावक, किशोर-किशोरियाँ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हुए। बाल विवाह रोकथाम को लेकर समूह चर्चा की गई और रैलियों निकाल कर लगायें नारे
“शिक्षा से बढ़े सम्मान, बाल विवाह पर लगे विराम।”
जन-जागरूकता कार्यक्रम में
विद्या धुर्वे , प्रेमलता बर्मन ,अमिता खान
,गीता राजपूत ,उमा सोनी, सेम वाती मरावी, भगवानिया उद्दे , श्यामवती टेकाम, फागनी , ज्योति ठाकुर , फूलमती,अमिता मरकाम, कृष्ण पट्टा , अनुराधा मरावी, सुलोचना धूमकेतु ,गायत्रि परस्ते , कौशल्या धुर्वे , हीरा छीता मलहम, सुंदरियआ मरावी के अलावा गांव की महिला स्कूली छात्र छात्राएं शामिल रहे
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space

