ग्रामीणों ने उठाया मड़ई मेला का जमकर लुत्फ

oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
परम्परा अनुसार मड़ई मेला में ब्याही गई चंडी
डिण्डौरी। जनपद पंचायत मुख्यालय अमरपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो-दिवसीय मड़ई मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन सोमवार को आस पास गांवों के ग्रामीणों द्वारा परांपरानुसार भारी मात्रा में चंडी ब्याही गई। जिसमें अहीरों द्वारा जगह जगह जमकर अहीरी नृत्य का प्रदर्शन किया गया। ऐसा मानना हैं कि एक दिन पूर्व अपने कुल देवी की पूजा पाठ कर मड़ई में चंडी लेकर न आने पर अनेकों प्रकार के विपत्तियों का सामना करना पड़ता हैं। आयोजित मड़ई में अनेक प्रकार के मिष्ठान, बर्तन, कपड़ों की आकर्षक दुकानें व्यापारियों द्वारा सजाई गई। जिसमें आस पास गांवों के ग्रामीणजन सपरिवार पहुंचकर आकर्षक झूले, सर्कस, मौत का कुआं, खेल तमाशे का जमकर लुत्फ उठाया गया। इसके साथ ही कपड़े, घरेलू दैनिक उपयोग की सामग्री, मिठाई और बच्चों के लिए खिलौनों की भी जमकर खरीदारी की गई। इस मड़ई मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आटो रिक्शा आदि गाड़ियां से दूर दूर से हजारों की संख्या में पहुंचकर मड़ई मेले में जमकर लुत्फ उठाया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
