मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बिक्री करते युवक को अमरपुर पुलिस ने पकड़ा कार्यवाही जारी हैं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डिण्डौरी । दिनांक 11/02/2025 को चौकी प्रभारी अमरपुर स0उ0नि0 अतुल हरदहा हमराह प्र0आर0 गंगा सिंह यादव के अमरपुर मढ़ई बाजार डियूटी के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि, ग्राम अमरपुर सलवाह रोड अंश ढ़ावा के पास में एक आदमी अवैध शराब बिक्री कर रहा हैं, मुखबिर सूचना पर राहगीर को तलब कर मुखबिर को तलब कर हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान जाकर देखने पर एक व्यक्ति रोड किनारे बैठा मिला जिसका थैला चेक किया तो थैला में देशी मदिरा प्लेन शराब एवं जीनियस व्हीस्की शराब का होना पाया गया आदमी से शराब रखने बेचने का वैद्य लायेसेंस पूछने पर नही होना बताया पेश नही किया व अपना नाम अशोक कुमार पिता पहारी सिह धुर्वे जाति गोंड उम्र 42 साल निवासी अमदरी चौकी अमरपुर थाना समनापुर जिला डिण्डोरी का होना बताया आरोपी कृत्य धारा 34(1) आब ०एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से समक्ष गवाहान मुता० जप्ती पत्रक के देशी मदिरा प्लेन शराब 26 पाव कीमती 1560 रूपये एवं जीनियस व्हीस्की शराब 15 पाव कीमती 1800 रूपये कुल कीमती 3360 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
