डिंडौरी में भारी वर्षा के चलते 7 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
जिले में लगातार हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जलभराव एवं अतिवृष्टि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नेहा मारव्या द्वारा सोमवार दिनांक 07 जुलाई 2025 को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालयों सहित प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए मान्य होगा। हालांकि, सभी शिक्षक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के कर्मचारी निर्धारित समय पर संस्था में उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही, जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में लाभान्वित होने वाले बच्चों के लिए भी एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उक्त दिवस में केंद्र में उपस्थित रहकर आंगनवाड़ी की अन्य नियमित गतिविधियों का संचालन करेंगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
