कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई समय-सीमा बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी और तहसीलदार डिंडौरी को अवैध शराब निर्माण इकाइयों और होटलों पर छापामार कार्यवाही करने का दिया निर्देश
बलराम राजपूत न्यूज डिंडौरी
कलेक्टर नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन कर जिले के विभिन्न विभागों की गतिविधियों की गहन समीक्षा की। बैठक में एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समय सीमा की बैठक में राजस्व, खनिज, कृषि, खाद्य, पर्यटन, शिक्षा, महिला बाल विकास, पंचायत, वन विभाग, विद्युत सहित अन्य प्रमुख विभागों के लंबित प्रकरणों, योजनाओं की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन कर जिले के विभिन्न विभागों की गतिविधियों की गहन समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में राजस्व, खनिज, कृषि, खाद्य, पर्यटन, शिक्षा, महिला बाल विकास, पंचायत, वन, विद्युत सहित अन्य प्रमुख विभागों के लंबित प्रकरणों, योजनाओं की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिले के प्रशासनिक कार्यों में गति लाने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर रुख अपनाते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के समस्त तहसीलदार और एसडीएम को फार्मर रजिस्टी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं आगामी राजस्व बैठक में तुलनात्मक चार्ट के साथ फार्मर रजिस्टी प्रस्तुत करेंगे ताकि सरलता से कार्य पूर्ण किये जा सके। कलेक्टर नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षा के इस मौसम में कुओं हैडपंपों और नलों में क्लोरीन ब्लीचिंग अनिवार्य रूप से की जाए ताकि जलजनित बीमारियों से बचाव के साथ-साथ संक्रमण रोगों के प्रकोप से आम जनता को सुरक्षित किया जा सके। शराब की अवैध बिक्री को लेकर भी कलेक्टर ने सख्त रुख दिखाते हुए आबकारी अधिकारी और तहसीलदार डिंडौरी को अवैध शराब निर्माण इकाइयों और होटलों पर छापामार कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि अवैध शराब बिक्री को रोका जा सके। कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिला चिकित्सालय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के समस्त स्वाथ्य केंद्रो में सर्प दंश के इलाज से संबंधित दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करायी जाये। ताकि सर्प दंश ग्रसित व्यक्ति को तुरंत इलाज मिल सके। जिसकी जानकारी संबंधित एसडीएम, तहसीलदार को होनी चाहिए।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने बरसात के मौसम को देखते हुए समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में जर्जर भवन, स्कूल, आंगनवाडी, अन्य शासकीय भवन जिसकी स्थिति जर्जर है। उसमें आना-जाना, उसका उपयोग करना मना किया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव किया जा सके।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने वन विभाग अधिकारियों से कहा कि जिले की कुछ क्षेत्र में हाथियों के द्वारा आम जनता/ किसानों की फसलों का नुकसान, तथा बस्ती के मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। जिनकी जांच कर संबंधित को राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समस्त तहसीलदारों को भी निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत जिन किसानों को अतिवृष्टि वर्षा के कारण नुकसान हुआ है उन्हें भी नियमानुसार राहत प्रकरण तैयार कर सहायता दिलाई जाए।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने सीएम हेल्पलाईन और समय-सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा सीएम हेल्पलाइन को नॉन अटेंडेट न करने से सीएम हेल्पलाइन शिकायत उच्चाधिकार के पास बिना जवाब दिए शिकायत को आगे बढना इस लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। और कलेक्टर ने कहा कि बिना जांच पडताल किए कोई भी सीएम हेल्पालाइन आगे न बढे इसके लिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। और जिन विभागों की 100 दिवस या उससे अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को एक सप्ताह के अन्दर निराकरण किया जाए।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने नगर में संचालित शैक्षणिक संस्थाओं के नजदीक लगे नशीले मादक पदार्थों की दुकान, ठेला, डिब्बा को सीएमओ नगर परिषद डिंडौरी को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ शहर के मेन रोड के किनारे दुकानदारों के अनावश्यक रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है, जिन दुकानदारों के द्वारा बार बार कहने बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों का चालान काटकर शुल्क जमा किया जाए। और उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। ताकि आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत औरई रोड पर बनाए जा रहे आवास 8 वर्ष से आज दिनांक तक 348 आवास का टारगेट दिया गया था। जिसमें केवल 88 भवन वितरण किए गए। सीएमओ नगर परिषद को शेष आवासों को शीघ्र निर्माण कर तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध कराया जा सके।
जिले में भारी बारिश को लेकर कलेक्टर नेहा मारव्या ने समस्त जिला अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत बाढ प्रभावित क्षेत्रों, नदी, नाला, डेम, जलमग्न पुल-पुलिया के बचाव हेतु एसडीएम, तहसीलदार, सर्व अधिकारी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए। लगातार अधिक वर्षा होने के कारण संभावित बाढ़, जलभराव और भूस्खलन जैसी आपदाओं को देखते हुए जिलेवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।
नदी नालों के ऊपर से बहते पानी या सड़क के ऊपर से बहते पानी को क्रॉस ना करें और ना ही वाहन निकालने का प्रयास करें, नदी-नालों के पास जाने से बचें, बिजली गिरने की आशंका हो तो पेड़ के नीचे खड़े न हों, पुराने व कमजोर मकानों में न रहें। प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट पर ध्यान दें व निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष या निकटतम प्रशासनिक अधिकारी को तुरंत सूचित करें।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि “सावधानी ही सुरक्षा है“, अतः बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
