नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 82248 35016 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , संभागायुक्त धनंजय सिंह का शहपुरा भ्रमण, विभागीय योजनाओं की समीक्षा – नर्मदा इंडिया एक्सप्रेस

संभागायुक्त धनंजय सिंह का शहपुरा भ्रमण, विभागीय योजनाओं की समीक्षा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी

जबलपुर संभाग के संभागायुक्त धनंजय सिंह ने आज डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर नेहा मारव्या, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कुमार राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

संभागायुक्त सिंह ने सहकारिता, मत्स्य, जल निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगरीय प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी, बिजली आदि विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा एवं भू-अर्जन प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए एसडीएम और तहसीलदारों को न्यायालयीन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सहकारिता एवं मत्स्य विभाग समन्वय कर सभी समितियों के बैंक खाते शीघ्र खोलने की कार्यवाही पूर्ण करें। उद्यानिकी विभाग को पीएमएफएमई योजना के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पंचायतों में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की सतत निगरानी कर उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सा विभाग को मोबाइल मेडिकल यूनिट के प्रभावी संचालन और मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

 

महिला एवं बाल पोषण योजनाओं की समीक्षा

 

शहपुरा तहसील कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त पोषण प्रबंधन कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त ने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय से बच्चों एवं महिलाओं की स्वास्थ्य व पोषण संबंधी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें।

 

शहपुरा परियोजना की सीडीपीओ द्वारा निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महिला बाल विकास के अमले को नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

 

संभागायुक्त ने पोषण ट्रैकर, संपर्क, एमआईएस, अनमोल व आरसीएस पोर्टल पर विवरण समय पर दर्ज करने और फील्ड भ्रमण से उनकी पुष्टि सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण करें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं टेक होम राशन वितरण की भी समीक्षा की गई।

 

विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण

 

संभागायुक्त  सिंह ने अंग्रेजी कन्या आश्रम शाला शहपुरा तथा शासकीय प्राथमिक शाला सुहगी का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं शिक्षण कार्य की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व समयबद्धता की जानकारी बच्चों से ली। सुहगी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर पंजीयन एवं बच्चों की उपस्थिति संबंधी जानकारी ली। सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि बच्चों की उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

 

स्वास्थ्य केंद्र एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण

 

शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण तथा पोर्टल पर जानकारी अद्यतन करने एवं फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ओपीडी व स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।

 

इसके अतिरिक्त,  सिंह ने सांदीपनि विद्यालय शहपुरा के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर निर्धारित डिजाइन और गुणवत्ता के अनुसार निर्माण की जानकारी कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड से प्राप्त की।

 

अंत में संभागायुक्त  सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण गंभीरता बरतें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  नेहा मारव्या, सीइओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, शहपुरा एसडीएम  ऐश्वर्या वर्मा, डिंडोरी एसडीएम भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग  राजेंद्र कुमार जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी रावेंद्र मिश्रा , प्रबंधक एमपीजेएसवाई जेपी मेहरा,आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते, सीइओ जनपद पंचायत अरविंद बोरकर, क़ृषि उपसंचालक अभिलाषा चौरसिया सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now