पुलिस चौकी अमरपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न

oplus_132096
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
त्यौहार एवं धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.डी.ओ.पी. बजाग, थाना प्रभारी समनापुर एच एस तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी अमरपुर अतुल हरदहा द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा निर्धारित नियमों को बताते हुए पालन करने की अपील की गई। साथ ही गणेश उत्सव के बीच ईद मिलादुन्नबी त्यौहार पर भी चर्चा करते हुए सभी से सदृभाव पूर्ण अपने-अपने त्यौहार शांति एवं उत्साह पूर्वक मनाने कहा गया। लाउडस्पीकर, डीजे कम आवाज में बजाया जाये ताकि किसी को आपत्ति ना हो। सभी पंडालों में पुलिस बल भ्रमण करते रहेंगे। जिस अव्यवस्था ना होने पाये। आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर, आकाश नामदेव भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरपुर, युसूफ खान, अनवर खान, गुलाब सिंह ठाकुर, माखन साहू, रामकुमार वनवासी, सहाब लाल पुषाम, बलराम राजपूत, मनोज तंतुवाय, शुभांशु चंद्रौल, ऋषि रजक, ओमप्रकाश ठाकुर, झाम सिंह ठाकुर, सुदामा ठाकुर के अलावा देवरी, बिलासर, चौरा आदि ग्रामों से नागरिकगणों के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
