किसानों के मूलभूत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संगठन विस्तार,आगामी आंदोलन हड़ताल, ज्ञापन को लेकर बनी रणनीति
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
किसानों के मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान संघ लागातार जिला डिण्डौरी में कार्य कर रही है ।
ज्ञात हो की किसानों के पानी, बिजली, नहर , बीज, खाद के विषय को लेकर भारतीय किसान संघ का जिला डिण्डौरी के तहसील डिण्डौरी में 9 सितम्बर तहसील शहपुरा में 10 सितम्बर एवं तहसील बजाग में 11 सितम्बर और जिला डिण्डौरी में 15 सितम्बर को ज्ञापन सौंपा जाएगा जो कि देश भर में ज्ञापन दिवस मनाया जाएगा ज्ञापन मा.प्रधानमंत्री , मा.मुख्यमंत्री,और कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन रहेगा।
आज भारतीय किसान संघ का जिला स्तर बैठक का आयोजन इमली कुटी डिण्डौरी में किया गया जिसमें पूराने विषय के साथ नय विषय को रखा गया ।
शासन प्रशासन को नींद से जगाने के लिए भारतीय किसान संघ विशाल हड़ताल , रैली का आयोजन करने की रणनीति तैयार की है ।
कृषि देवता भगवान श्री बलराम का जयंती मनाया गया
भगवान बलरामजी पृथ्वी पर असुरों का संहार कर धर्म स्थापना के निमित्त अवतरित हुए और उन्होने कई बलशाली अभिमानी दुष्ट दैत्यों के साथ ही उन राजाओं को भी दंडित किया जो बलाभिमान से चूर प्रजा को कष्ट देते थे। भगवान बलरामजी के समग्र जीवन चरित्र पर प्रकाश डालें तो दुष्टहंता के साथ ही उनका एक एक और निमित्त प्रकाट्य होता है] वह है देश में कृषि को बढ़ावा देने का। कृषि के प्रति उनका प्रेम उनके अस्त्र-शस्त्रों से प्रकट होता है । अब तक के अवतारों में सभी के अस्त्र-शस्त्र संहारक थे] किन्तु भगवान बलरामजी ने ऐसे शस्त्र धारण किए जो दुष्टों का संहार करने के साथ सृजन करने में भी सहायक थे ।
आज के इस बैठक में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला विपणन /उपार्जन प्रमुख खिलपत सिंह गौतम, जैविक प्रमुख तरुण परस्ते,डिण्डौरी तहसील अध्यक्ष खमोद चंदेल, उपाध्यक्ष लाल सिंह,तिलक सिंह, तेजीलाल झारिया, द्वारका प्रसाद आदि लोग रहे उपस्थित।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
