किसलपुरी बनवासी टोला के मजदूर ग्रामीणों ने चंदा कर प्राथमिक शाला भवन का कर रहे हैं , निर्माण कार्य

oplus_132096
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्रामीणों ने शासन – प्रशासन से शासकीय प्राथमिक शाला भवन पुनः निर्माण कराने का किए मांग
मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने स्वयं के मेहनत चंदाकर निर्माण कार्य का उठाये कदम
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
डिण्डौरी। जिले के जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किसलपुरी बनवासी टोला के गरीब मजदूरों के द्वारा प्राथमिक शाला भवन बनाने के लिए स्वंय चंदाकर स्वयं के मेहनत के भरोसे निर्माण कार्य करने का मामला प्रकाश में आया हैं ,
ग्रामीणों की जानकारी अनुसार किसलपुरी बनवासी टोला में गरीब मजदूर लोग निवास कर रहे हैं , प्राथमिक शाला बनवासी टोला में छोटे – छोटे नन्हे – मुन्ने बच्चे शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर रहे थे पुराने प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण भवन को तोड़फोड कर प्राथमिक शाला किसलपुरी वनवासी टोला में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को पुराने छात्रावास भवन में शिफ्ट किया गया हैं, जहां छात्रावास भवन की हालत ठीक नहीं हैं, और वनवासी टोला से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पड़ता हैं, मडंला डिण्डौरी मुख्य मार्ग को पार कर जाना पड़ता हैं, जिससे सड़क में दुर्घटना का शंका बनी रहती हैं, ग्रामीणों ने कुछ वर्ष पहले हुए घटना का उदाहरण देते हुए बताया गया हैं, कि लगभग तीन चार वर्ष पहले एक बच्चे का सड़क हादसा में दुर्घटना होने से मौके में ही मौत हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बनवासी टोला में किसी दूसरे के मकान में बच्चों को पढ़ाया जा रहा हैं, ग्रामीणों का कहना हैं कि हम मजदूरी कर अपने जीवन यापन कर रहे हैं और सुबह से शाम मजदूरी करने के लिए जाने और मजदूरी कर लौटते समय समय होने के कारण बच्चो को स्कूल तक छोड़ने और स्कूल से छुट्टी के समय घर तक ले जाने का समय हमे नही मिल पाता हैं, हम दिन मजदूरी करने जाएं कि बच्चों को स्कूल छोड़ने और ले जाने यह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं , हमारा घर दिन मजदूरी से चल रहे हैं और कभी-कभी दिन मजदूरी के चक्कर में घर जिला प्रदेश छोड़ दूसरे प्रदेश पलायन करना पड़ता है , इस प्रकार अनेक समस्याओं को देखकर शासन प्रशासन से किसलपुरी बनवासी टोला में ही पुन: प्राथमिक शाला भवन बनाने का मांग किया गए हैं ,लेकिन आज दिनांक तक मांग पूरी नहीं होने के कारण गांव के लोग मजबूर होकर बच्चों की भविष्य को देखते हुए अपने मोहल्ले में ही पुन: प्राथमिक शाला भवन का निर्माण कर चंदाकर और स्वयं मजदूरी मेहनत कर सार्वजनिक सहयोग से प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य कर रहे हैं , जिससे प्राथमिक शाला में शिक्षा दीक्षा प्राप्त हो सकें , अब सरकार को जब जैसा उचित व्यवस्था करना होगा तो करता रहेगा लेकिन हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए तत्कालीन व्यवस्था कर रहे हैं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
