ग्राम चौरा में सार्वजनिक सप्ताहिक अखण्ड श्री रामकीर्तन का आयोजन 15 फरवरी दिन शनिवार को शुभारंभ किया गया हैं और 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को हवन विसर्जन विशाल भंडारा प्रसादी कार्यक्रम रखा गया हैं

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्राम चौरा में सार्वजनिक सप्ताहिक अखण्ड श्री रामकीर्तन का आयोजन
डिण्डौरी । जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भाखामाल के ग्राम चौरा रैयत में राठौर समाज के व्दारा सर्वसहमति से सार्वजनिक सात दिवसीय अखंड श्री राम कीर्तन का आयोजन किया गया हैं, जानकारी के अनुसार दिन शनिवार 15 फरवरी से सप्ताहिक अखण्ड श्री राम महाकीर्तन का आयोजन किया गया हैं ,
और गांव गांव राठौर समाज श्री राम कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया हैं, श्री रामकीर्तन कार्यक्रम में आमंत्रित मंडलिया अपने – अपने पार्टी देकर रामधुन कीर्तन किया जाएगा और सभी सामाजिक धर्म प्रेमी श्रोता उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करें और ग्राम चौरा रैयत राठौर सामाज सार्वजनिक समिति व ग्रामीणों को कृतार्थ करें सप्ताहिक अखण्ड रामकीर्तन यज्ञ कार्यक्रम में सातवें दिनों तक भंडारा प्रसादी चलता रहेगा और 22 फरवरी 2025 को हवन विसर्जन विशाल भंडारा कार्यक्रम रखा गया हैं, सप्ताहिक अखण्ड श्री रामकीर्तन ग्राम चौरा रैयत राठौर सामाज सार्वजनिक समिति के व्दारा सभी सामाजिक धर्म प्रेमी श्रोता मंडलियों को आमंत्रित किया जाता हैं,आमंत्रण स्वीकार कर सप्ताहिक अखण्ड श्री रामकीर्तन कार्यक्रम में पधार कर ग्राम चौरा निवासियों को अनुग्रहित करें

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
