नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 82248 35016 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सैकड़ों मजदूरों को काम से वापस होने पर मजदूरों में आक्रोश – नर्मदा इंडिया एक्सप्रेस

सैकड़ों मजदूरों को काम से वापस होने पर मजदूरों में आक्रोश

oplus_131074

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने सैकड़ों मजदूर एकत्रित होकर सचिव सरपंच से मांगा जवाब 

बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी

जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसिंघा का मामला सामने आया हैं , सैकड़ों मजदूरों ने जोगी मटा 3 किलोमीटर दूर मजदूरी करने पहुंचे, मजदूरी करने गए मजदूरों का कोई हाजिर लेने वाले मेंट मेंबर पंचायत के कर्मचारीयों के व्दारा उपस्थित नहीं होने के कारण सैकड़ों मजदूर काम से वापस होकर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे कार्यालय में ताला लगा देखकर मजदूरों का ग़ुस्सा फूटा मजदूरों ने सचिव सरपंच से जबाब मांगने के लिए ग्राम पंचायत के सामने बैठ गए कुछ समय उपरांत ग्राम पंचायत सचिव सरजू प्रसाद सैयाम ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे पहुंचते ही मजदूरों ने सचिव से जबाब सवाल शुरू कर दिए मजदूरों का कहना हैं सैकड़ों मजदूरों को मजदूरी करने भेजकर हाजिर लेने वाले मेंट मेंबर कोई नहीं पहुंचा कारण क्या हैं और मजदूरी मस्टर को निकालकर डिलीट क्यों कर दिया गया हैं , इस प्रकार का आरोप सचिव सरपंच के ऊपर मजदूरों के व्दारा लगाया गया हैं, मौके में उपस्थित सचिव मजदूरों से पूछा आपका कौन हैं मेंट अभी मेंट बनाओं आपको काम में किसने भेजा मजदूरों को संतोष जनक जबाब नहीं दिया गया मजदूरों को आज की मजदूरी हाजिरी देने की अश्वासन फोन पर रोजगार सहायक सचिव के व्दारा दिया गया हैं , जबकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को हैं , लेकिन कुछ मजदूरों का आज दिनांक तक जाब कार्ड कार्य दिवस आधा अधुरा और जांब कार्ड खाली होने की बात सामने आया हैं जबकि शासन के व्दारा एक वर्ष में एक जाव कार्ड धारी मजदूरों को 100 दिवस मजदूरी देने की गारंटी हैं, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव सरपंच के व्दारा मजदूरों को 100 दिवस की मजदूरी नहीं दिलाने की बात सामने आया हैं यही कारण हैं कि मजदूरों को मजबूरी बस मजदूरी के लिए बाहर पलायन होना पड़ता हैं

   सैकड़ों मजदूरों का आरोप

सैकड़ों मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय प्रति दिवस नहीं खुलता हैं ग्रामीण अपने कामकाज को लेकर इधर-उधर भटकते रहते हैं, सचिव सरपंच कार्यालय से नदारद रहते हैं , जिससे ग्रामीणों के कामकाज समय में नहीं हो पाते हैं , जिससे ग्रामीण सचिव सरपंच से परेशान हैं मामले की तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएं

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now