होबलाल धनगर रिटायर मेंट सचिव को सचिव व रोजगार सहायक सचिव और जनपद पंचायत अमरपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में दी विदाई

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनपद पंचायत सभागार कक्ष में होबलाल धनगर रिटायर मेंट सचिव को दी विदाई
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भप्सा नेवसा में पदस्थ सचिव होबलाल धनगर 28 फरवरी 2025 को रिटायर मेंट होने पर सचिव रोजगार सहायक सचिव व उपयंत्री और जनपद पंचायत कार्यालय अमरपुर में पदस्थ कर्मचारीयों के अलावा लोकेश कुमार नरनोरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर की उपस्थिति में 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को चंदन वंदन फूल माला पहनाकर टीवी, मूर्ति, साल श्रीफल भेंट के साथ सम्मानित करते हुए जनपद पंचायत सभागार कक्ष में विदाई दी गई और पूर्व सचिव होबलाल धनगर को सम्मान पूर्वक घर तक पहुंचाया गया एक दूसरे के प्रति प्रेम भाई चारे का संदेश दिया गया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
