उमेश सैयाम विक्रेता ने ढ़ोलबीजा शासकीय उचित मूल्य दुकान से 80 बोरी अनाज शनिवार रात्रि में चोरी होने को लेकर चौंकी अमरपुर में की शिकायत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शासकीय उचित मूल्य दुकान से अस्सी कट्टी आनाज चोरी होने की शिकायत कर कार्यवाही का किया मांग
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
जिले के चौकी अमरपुर थाना समनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलेगांव के वन ग्राम ढ़ोल बीजा शासकीय उचित मूल्य दुकान से 80 बोरी अनाज चोरी होने की लिखित शिकायत उमेश सैयाम शासकीय उचित मूल्य दुकान ढ़ोल बीजा विक्रेता के व्दारा 09/03/2025 दिन रविवार को चौकी अमरपुर में किया गया हैं ,
शिकायत में लिखा हैं ,
वन ग्राम ढ़ोलवीजा के शासकीय उचित मूल दुकान क्रमांक 3903028 से 08/03/2025 दिन शनिवार रात्रि को 11 बोरी गेहूं , 68 बोरी चांवल और एक बोरी शक्कर कुल मिलाकर 80 बोरी चोरी किया गया हैं , जिसकी शिकायत कर दर्ज़ कर अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई हैं ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
