झामझोला टिकरा टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने पेयजल जल समस्या को लेकर जनसुनवाई कलेक्टर से किये मांग मांगों के बाद भी ग्रामीणों की समस्या का नहीं हुआ निदान जिससे ग्रामीण हों रहे हैं, परेशान

oplus_131074
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम से आवेदन देकर पेयजल का किये मांग इसके बावजूद जिम्मेदार अफसर नहीं दें रहें ध्यान
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
जिले के जनपद पंचायत मेंहदवानी के ग्राम पंचायत मंसूर घुघरी के ग्राम झामझोला के टिकरा टोला से दर्जनों ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर पहले ही जनसुनवाई जिला कलेक्टर को आवेदन देकर पेयजल का मांग किये गये थे, ग्रामीणों के व्दारा लगभग दो तीन सप्ताह पहले आवेदन दिया गया था इसके बावजूद समस्या का निदान आज दिनांक तक नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे जनसुनवाई में आए ग्रामीणों का कहना हैं , कि हैंडपंप खनन कर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन ग्रामीणों मिला अश्वासन कहां लटका हुआ
यें हैं , पूरा मामला
मांग पत्र में लिखा कि हमारे वार्ड क्रमांक 10 टिकरा टोला झाम झोला में पेयजल की जटिल समस्या विगत दो वर्षों से चल रही हैं , नल जल कनेक्शन बंद हैं , वर्षा कालीन समय पर यहां वहां से झरनों के माध्यम से पेयजल गुजारा कर लेते हैं, किंतु गर्मी के दोनों पर बहुत जटिल समस्या बनी हुई हैं , हैंडपंपों से पानी प्राप्त मात्रा में नहीं निकल रही हैं , पुराना तालाब के पास लगभग 1 किलोमीटर घाट चढ़कर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, टिकरा टोला के माता- बहने पेयजल के साथ गर्मी से बेहद परेशान हैं , इस समस्या की पिछले माह अप्रैल की ग्राम सभा में ग्राम पंचायत को सूचना दी गई एवं विगत 2 वर्षों से जल आपूर्ति विभाग पीएच ई मेंहदवानी को भी कई बार जन कल्याणकारी शिविरों के माध्यम से आवेदन व ग्राम सभा प्रस्ताव भी दिया गया किंतु आज दिनांक तक ग्राम पंचायत व पीएचई विभाग बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही हैं , ग्राम वार्ड 10 टिकराटोला झामझोला के आबादी संख्या बहुत ज्यादा हैं , इसमें मतदाताओं की संख्या लगभग 120 हैं, ग्रामीणों के मांग आवेदन में ध्यान केंद्रित कर पेयजल समस्या का समाधान करने की अति दया करें इस प्रकार से आवेदन निवेदन किया गया हैं दिया गया आवेदन में सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर भी अंकित हैं जैसे – सविता बाई, ममता बाई, द्रोपती बाई, कचनावती, कुमरीन ,कालीबाई, पहल सिंह ,पुनी राम परस्ते, कविता बाई, राम प्रसाद धुर्वे, फुन्दिया बाई, दूप सिंह मरावी, अनीता, राम बाई, पहल सिंह , दपालु सिंह , खेमसिंह ,गोल सिंह ,संदीप, चैंन, फूलमन, इंद्रावती बाई, केकई वाई, गीताबाई, बुधवारिया वाई, देव सिंह ,परसोत्तम, हेमवती, शुक्कल सिंह, हर सिंह ,जमुलिया सुमरनदास पनिरिया, रतन दास, धर्म सिंह धुर्वे ,रुक्मणी ,शालिकराम, नरवरिया, धर्म सिंह ,तिलक वाई, मोनू सिंह ,त्रिलोक सिंह मरकाम, सोनसिंह , माते सिंह आदि।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
