सरपंच उपसरपंच और पंचों के द्वारा प्रभारी सचिव के ऊपर शासकीय कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाकर जनपद पंचायत में किये शिकायत

oplus_131072
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जनपद पंचायत अमरपुर में शिकायत कर कार्रवाई का किये मांग
बलराम राजपूत न्यूज डिण्डौरी
जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी माल का मामला सामने आया हैं, ग्राम पंचायत देवरी सरपंच उपसरपंच एवं पंचों के द्वारा ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक सचिव एवं प्रभारी के ऊपर गम्भीर आरोप लगाकर जनपद पंचायत अमरपुर में शिकायत कर उचित जांच कर कार्यवाही का मांग किया गया हैं, सरपंच उपसरपंच वार्ड पंचों के द्वारा ग्रामीण मजदूरों को मस्टर की हकीकत जानकारी देने या जानकारी प्राप्त पश्चात मजदूरों में काफी आक्रोश देखने को मिला हैं, पंच सरपंच और उपसरपंच के द्वारा दिन मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करने की बात की जा रही हैं,
शिकायत में लगाएं गम्भीर आरोप
ग्राम पंचायत देवरी में रोजगार सहायक सचिव के पद पर शलेश कुमार रजक पिछले लगभग 10 वर्षों से कार्यरत हैं ,लेकिन लगातार कई महीनो से पंचायत सचिव रोजगार सहायक सचिव शलेश कुमार रजक के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को प्रभावित के नियत से मनरेगा एवं 15वां वित्त पांचवा वित्त मद से अन्य योजनाओं के कार्यों में गति लाने अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा हैं एवं रोजगार गारंटी के कामों में मजदूरों से भेदभाव करके काम दिया जाता हैं एवं मनमानी ढंग से रोजगार गारंटी का काम तो दिया जाता हैं परंतु गरीब मजदूरों के साथ बहुत ही ना इंसाफी काम कर रहा हैं , अनेक कार्य ऐसे हैं, जिनमें लगभग मजदूरों की संख्या 190 से 200 हैं जिनको छः दिवस कार्य करवा कर के केवल एक ही दिन या किसी कों चार दिन का ही भुगतान किया जा रहा हैं, जबकि उसे मौखिक रूप से सरपंच पंचों एवं उपसरपंच के द्वारा समझाया जा चुका हैं, किंतु रोजगार सहायक की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही हैं, इनके कार्य को देखते हुए ग्राम के गरीब मजदूर एवं निर्वाचित पंचगंण काफी परेशान हैं, इससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य रूक सा गया हैं, वर्तमान में मनमानी ढंग से रोजगार सहायक सचिव के द्वारा कराए गए कार्य निम्ननुसार हैं, जैसे अमरपुर मार्ग से समनापुर मार्ग वर्क कोड 1745003019/DP /22012034629511 , गोपी के घर से कृषन कुमार के खेत तक वर्क कोड 1745003019/DP/22012034629512, दूधरिया तालाब से गनेश के खेत तक वर्क कोड 1745003019/DP/22012034629514,1745003019/WC/22012035300326, इन कार्यों का मस्टर जांच किया जाएं और रोजगार सहायक सचिव की लापरवाही की जांच करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के उचित कदम उठाए और ग्रामीणों के उनकी समस्याओं से राहत दिलाये शिकायत आवेदन में सरपंच उपसरपंच वार्ड पंचों का हस्ताक्षर अंकित है , जैसे सुभद्रा बाई बालरे सरपंच, मंगल सिंह ठाकुर उपसरपंच, माया बाई, मनीराम सरैया, लक्ष्मी बाई, वीरेंद्र कुमार, देवकी बाई इनके अलावा और भी पंचों का हस्ताक्षर अंकित हैं,
इनका कहना हैं कि
जानकारी प्राप्त हुई हैं समस्या का समाधान किया जाएगा
संजय सिंह उईके अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर
इनका कहना हैं कि
शिकायत प्राप्त हुई , सोमवार को जांच किया जाएगा
प्रेम सिंह आर्मो खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
